मुझसे मत पूछ क्यूँ आँख झुका ली मैंने

Ticker

6/recent/ticker-posts

मुझसे मत पूछ क्यूँ आँख झुका ली मैंने

मुझसे मत पूछ क्यूँ आँख झुका ली मैंने
तेरी तस्वीर थी जो तुझसे छुपा ली मैंने
जिस पर था तू मेरी किस्मत में नहीं
अपने माथे से वो तहरीर मिटा ली मैंने
मिलता नहीं यहाँ प्यार हर किसी को
तेरी चाहत में तो उमर बिता ली मैंने
जाने कहाँ ले जायेंगे ये एहसास मेरे
वक़्त के हाथो से एक नज़्म उठा ली मैंने 

Post a Comment

0 Comments