2 Line Kamyabi Shayari in Hindi | कामयाबी शायरी – सक्सेस शायरी इन हिंदी |

Ticker

6/recent/ticker-posts

2 Line Kamyabi Shayari in Hindi | कामयाबी शायरी – सक्सेस शायरी इन हिंदी |

2 Line Kamyabi Shayari in Hindi | कामयाबी शायरी – सक्सेस शायरी इन हिंदी | 


2 Line Kamyabi Shayari in Hindi


2 Line Kamyabi Shayari in Hindi SMS

अगर आप कामयाबी की शायरी, kamyabi shayari in urdu, kamyabi shayari in english, kamyabi shayari images, कामयाबी शायरी हिंदी, शायरी कामयाबी की, कामयाबी कि शायरी, कामयाबी शायरी इमेज, kamyabi shayari wallpaper, सक्सेस शायरी in urdu, सक्सेस शायरी इन हिंदी, best success shayari in hindi, success ki shayari in gujarati, success shayari sms, success शायरी in marathi, success shayaris in hindi के बारे में यहाँ से जान सकते है :

Kamyabi Shayari Success Shayari in Hindi


2 Line Kamyabi Shayari in Hindi

तू गिरकर उठते रहना
कुछ भी हो बस चलते रहना
ठोकरें कब तक रास्ता रोक पाएगी
अगर कोशिशों में जान है
तो किस्मत भी पलट जाएगी

 सक्सेस पर शायरी

सफलता की राहों पर
जब-जब धैर्य टूटा है
समझलो तभी सफलता से
उसका दामन छूटा है

 सफलता के शायरी 

दो बार क्या गिरे
निराशा से दामन जोड़ लिया
इतनी जल्दी तूने
इरादों को तोड़ दिया
कामयाबी इम्तिहान लेती है
और तूने इम्तिहान देना ही छोड़ दिया


Success Shayari 

कुछ पाने की कोशिश में
कदम लड़खड़ाए तो संभल जाना
लेकिन चाहे कुछ भी हो
तुम हार मत मानना


Motivational Success Shayari 

2 Line Kamyabi Shayari in Hindi

कब तक पैरों से धूल फेंकते रहोगे
कब तक दूर तारे को देखते रहोगे
तुम जरूर तारा बनकर चमकोगे
अगर अथक प्रयास करते रहोगे



सफलता कामयाबी सक्सेस पर शायरी 3.
रुकावटें आती है सफलता की राहों में
ये कौन नहीं जानता
फिर भी वह मंज़िल पा ही लेता है
जो हार नहीं मानता



सफलता सक्सेस पर प्रेरित करने वाले शायरी 4.
चार कदम चलकर ही थक जाता है
और पंहुचना शीर्ष तक चाहता है
तुझे धूल में पैरों को मलना होगा
जो पानी है सफलता तो चलना होगा


Kamyabi ki shayari hindi mai

2 Line Kamyabi Shayari in Hindi

दुआ है कि कामयाबी के हर शिखर पे आपका नाम होगा, आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा, हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना, हमारी दुआ है कि वक़्त भी आपका गुलाम होगा…

अब हवाएं ही करेंगी रौशनी का फ़ैसला
जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा। 
- महशर बदायुनी

इन्हीं ग़म की घटाओं से ख़ुशी का चांद निकलेगा
अंधेरी रात के पर्दे में दिन की रौशनी भी है। 
- अख़्तर शीरानी

जो तूफ़ानों में पलते जा रहे हैं
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं। 
- जिगर मुरादाबादी

तीर खाने की हवस है तो जिगर पैदा कर
सरफ़रोशी की तमन्ना है तो सर पैदा कर। 
- अमीर मीनाई

तू शाहीं है परवाज़ है काम तेरा
तिरे सामने आसमां और भी हैं। 
- अल्लामा इक़बाल

भंवर से लड़ो तुंद लहरों से उलझो
कहां तक चलोगे किनारे-किनारे। 
- रज़ा हमदानी


हज़ार बर्क़ गिरे लाख आंधियां उठें
वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं। 
- साहिर लुधियानवी

मेरे टूटे हौसले के पर निकलते देख कर
उस ने दीवारों को अपनी और ऊंचा कर दिया। 
- आदिल मंसूरी  

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है। 
- बिस्मिल अज़ीमाबादी


हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं
हम से ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं। 
- जिगर मुरादाबादी  
हवा ख़फ़ा थी मगर इतनी संग-दिल भी न थी
हमीं को शमअ जलाने का हौसला न हुआ। 
- क़ैसर-उल जाफ़री  

गर शौके-तसादुम है तो टकराए जमाना,
इक उम्र में पत्थर का जिगर हमने बनाया। 
- सागर निजामी 

देख यूं वक़्त की दहलीज़ से टकरा के न गिर,
रास्ते बंद नहीं सोचने वालों के लिए। 
- फारिग़ बुख़ारी 

ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले 
ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है। 
- अल्लामा इक़बाल 

कहिए तो आसमां को ज़मीं पर उतार लाएं 
मुश्किल नहीं है कुछ भी अगर ठान लीजिए। 
- शहरयार 


SUCCESS QUOTES IN HINDI SHAYARI

2 Line Kamyabi Shayari in Hindi


आज बादलों ने फिर साज़िश की
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की
अगर फलक को जिद है ,बिजलियाँ गिराने की
तो हमें भी ज़िद है ,वहि पर आशियाँ बनाने की

बुलंद हो होंसला तो मुठी में हर मुकाम है,
मुश्किले और मुसीबते तो ज़िंदगी में आम है,
ज़िंदा हो तो ताकत रखो बाज़ुओ में लहरो के खिलाफ तैरने कि,
क्योकि लहरो के साथ बहना तो लाशो का काम है!!

पलकों पे आँसुओं को कभी सजाना नहीं चाहिए,
हर ज़ख़्म भरने के लिए दवा नहीं चाहिए,
राहों को मंज़िलों से कभी दूर नहीं कर पाओगे,
मुश्किलों को देख कभी हार मान बैठ जाना नहीं चाहिए!!

जिंदगी का हर पल लाजवाब हो न हो
जिंदगी के हर सवाल का जवाब होना चाहिए,
इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कितनी ही देर लगे
इंसान जिंदगी में कामयाब होना चाहिए।

KAMYABI SHAYARI HINDI 

मेहनत मेरी पहचान हैं
खुदा मेरे साथ हैं
मंजिल मेरी कामयाबी हैं
उसे पाना मेरा काम हैं

ज़िंदगी कि असली उड़ान बाकी है
जिंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने
अभी तो सारा आसमान बाकी है

शाम सूरज को ढलना सिखाती है,
शमा परवाने को जलना सिखाती है,
गिरने वालों को तकलीफ़ तो होती है,
पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है!!

ज़िन्दगी हसीं है ज़िन्दगी से प्यार करो
हो रात तो सुबह का इंतज़ार करो
वो पल भी आएगा जिस पल का इंतज़ार है आपको
बस खुदा पे भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो


कामयाबी पर शायरी – SUCCESS SHAYARI 2 LINES

2 Line Kamyabi Shayari in Hindi

न भीड़ पसंद हो जिनको वो अक्सर तनहा चलते हैं
रौशन करने को किस्मत अपनी सूरज की तरह वो जलते हैं
कितनी भी कठिन हो राह मगर न कभी वो पीछे मुड़ते हैं
पा लेते हैं कामयाबी को जो वक़्त मुताबिक ढलते हैं।

दुआ है कि कामयाबी के हर शिखर पे आपका नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना,
हमारी दुआ है कि वक़्त भी आपका गुलाम होगा…

जिंदगी के सफर में कामयाब होना
जितना आसान हैं
उतना ही मुश्किल हैं
कहने का मतलब यहाँ कुछ भी मुफ्त नहीं हैं


SUCCESS MOTIVATIONAL SHAYARI IN HINDI

हैं दुआ मेरी खुदा से
के कामयाब करे तुझे हर तरीके से
दूर रखे हर मुश्किल से
और तू हर पल खुश रहे दिल से

ज़िन्दगी हसीं है ज़िन्दगी से प्यार करो
हो रात तो सुबह का इंतज़ार करो
वो पल भी आएगा जिस पल का इंतज़ार है आपको
बस खुदा पे भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो

हौंसला मत हार,
गिरकर ऐ मुसाफिर!,
अगर दर्द यहाँ मिला है,
तो दवा भी यहीं मिलेगी!!

मंज़िलें नहीं रास्ते बदलते है
जगा लो जज्बा जीतने का
किस्मत कि लकीरें चाहे बदले न बदले
वक़्त जरूर बदलता है

जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में ज़रूर छाला होगा,
बिना संघर्ष के चमक नहीं मिलती,
जो जल रहा है तिल-तिल, उसी दीए में उजाला होगा…

Post a Comment

1 Comments