मेरी आँखों में छुपी उदासी को महसूस तो कर,
हम वह हैं जो सबको हंसा कर रात भर रोते हैं…!!
कभी-कभी जिंदगी इस कदर तनहा कर देती है,
फिर जिन्दगी से प्यारी मौत लगने लगती है…..!!
मुझमे खामीया बहुत सी होगी मगर एक खूबी भी है,
मे कीसी से रीश्ता मतलब के लीये नही रखता..!!
दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको,
हम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते हैं..!!
खुदा ने लिखा ही नहीं तुझको मेरी किस्मत में शायद,
वरना खोया तो बहुत कुछ था एक तुझे पाने के लिए..!!
चाय दूसरी ऐसी चीज है, जिससे आँखे खुलती है,
धोखा अभी भी पहले नम्बर पर है..!!
वो बुलंदियाँ भी किस काम की जनाब ,
इंसान चढ़े और इंसानियत उतर जाये..!!
ग़ुज़री तमाम उम्र उसी शहर में जहाँ..
वाक़िफ़ सभी थे,कोई पहचानता न था..!!
काश ! उनको कभी फुर्सत में ये ख़याल आए,
कि कोई याद करता है उन्हें जिंदगी समझकर..!!
#Tag, #Yaad, #fursat #khayal, #Zindagi, #udaasi, #Raat, #Tanha-raat, #Shahar #Mohabbat
0 Comments