कहा ये किसने कि फूलो से दिल लगाऊं मैं
अगर तेरा ख्याल ना सोचू तो मर जाऊ मैं
मांग ना मुझसे तो हिसाब मेरी मोहब्बत का
हुत दर्द होता है जब तुम मुझे खुद से दूर होने को कहते हो
बहुत याद आती है तुम्हारी जब तुम बात करने से मना करते हो
एक बात याद रखना, तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे
नाराज़ सा हो जाता हूँ मैं खुद से,
कोस्टा हूँ फिर मैं खुद कजो खुद से,
आँखें बंद करू तो तुम ही नज़र आते हो
अब खुद से प्यार करने लगा हूँ मैं
मरते दम तक खुद को चाहूंगा मैं
तुम्हारी तरह इतना गिरा नहीं हूँ मैं
उदास आँखों में अपने करार देखा है,
पहली बार उसे बेकरार देखा है,
जिसे खबर ना होती थी मेरे आने जाने की,
उसकी आँखों में अब इंतज़ार देखा है
#khayal #Tumbin #intezar #bekarar #adhuri mohabbat #chahat #Pyar #Ehsas #dard #Zindagi
0 Comments