मर जाऊ मैं अगर तेरा ख्याल ना सोचू तो, Yaad Shayari

Ticker

6/recent/ticker-posts

मर जाऊ मैं अगर तेरा ख्याल ना सोचू तो, Yaad Shayari

कहा ये किसने कि फूलो से दिल लगाऊं मैं
अगर तेरा ख्याल ना सोचू तो मर जाऊ मैं
मांग ना मुझसे तो हिसाब मेरी मोहब्बत का
आ जाऊ इम्तिहान पर तो हद से गुज़र जाऊं मैं


हुत दर्द होता है जब तुम मुझे खुद से दूर होने को कहते हो
बहुत याद आती है तुम्हारी जब तुम बात करने से मना करते हो
एक बात याद रखना, तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे
पर उनमे हम कही नहीं मिलेंगे


नाराज़ सा हो जाता हूँ मैं खुद से,
कोस्टा हूँ फिर मैं खुद कजो खुद से,
आँखें बंद करू तो तुम ही नज़र आते हो
तुम ऐसे मुझे बेइंतहा याद क्यों आते हो


अब खुद से प्यार करने लगा हूँ मैं
मरते दम तक खुद को चाहूंगा मैं
तुम्हारी तरह इतना गिरा नहीं हूँ मैं
कि दर दर की ठोकरे खाऊंगा मैं


उदास आँखों में अपने करार देखा है,
पहली बार उसे बेकरार देखा है,
जिसे खबर ना होती थी मेरे आने जाने की,
उसकी आँखों में अब इंतज़ार देखा है

#khayal #Tumbin #intezar #bekarar #adhuri mohabbat #chahat #Pyar #Ehsas #dard #Zindagi

Post a Comment

0 Comments